नगर-अधिकारी
बैबिलोन के शासन में ज़िला अधिकार-क्षेत्रों के अधिकारी, जिन्हें कानून की समझ होती थी और जिनके पास न्यायिक मामले सुलझाने के थोड़े-बहुत अधिकार थे। रोमी बस्तियों में नगर-अधिकारी सरकार के प्रशासक थे। उनका काम था व्यवस्था बनाए रखना, सरकार से मिले पैसे के खर्च की देखरेख करना, कानून तोड़नेवालों का न्याय करना और उन्हें सज़ा देने का आदेश देना।—दान 3:2; प्रेष 16:20.