पाठ 17
सर्किट निगरान किस तरह हमारी मदद करते हैं?
बाइबल के मसीही यूनानी शास्त्र में अकसर बरनबास और प्रेषित पौलुस का ज़िक्र आता है। ये दोनों सफरी निगरान के तौर पर सेवा करते थे और शुरू की मंडलियों का दौरा करते थे। क्यों? क्योंकि उन्हें अपने मसीही भाई-बहनों की सच्ची परवाह थी। पौलुस ने कहा कि वह ‘सभी शहरों में दोबारा जाना चाहता है और देखना चाहता है कि वहाँ के भाई कैसे हैं।’ जी हाँ, पौलुस अपने भाइयों से मिलने और उनकी हिम्मत बँधाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने को तैयार था। (प्रेषितों 15:36) आज के सफरी निगरानों में भी यही जज़्बा है।
वे हमारी हौसला-अफज़ाई करने आते हैं। एक सर्किट निगरान हर छ: महीने में करीब 20 मंडलियों का दौरा करता है और सभी मंडलियों के साथ एक-एक हफ्ता बिताता है। हमें इन अनुभवी भाइयों से और अगर वे शादीशुदा हैं, तो उनकी पत्नियों से भी काफी कुछ सीखने को मिलता है। वे बच्चे और बूढ़े, सभी से जान-पहचान बढ़ाने की कोशिश करते हैं और हमारे साथ प्रचार में और बाइबल अध्ययन में आने के लिए हरदम तैयार रहते हैं। ये निगरान, प्राचीनों के साथ मिलकर भाई-बहनों का हौसला बढ़ाने या सलाह देने के लिए उनसे रखवाली भेंट करते हैं। साथ ही, वे सभाओं और सम्मेलनों में हिम्मत बढ़ानेवाले भाषण देते हैं।—प्रेषितों 15:35.
वे सभी में दिलचस्पी लेते हैं। सर्किट निगरान इस बात में गहरी दिलचस्पी लेते हैं कि मंडलियाँ, परमेश्वर की सेवा में कितनी तरक्की कर रही हैं। इसके लिए वे प्राचीनों और सहायक सेवकों के साथ एक बैठक रखते हैं। इस दौरान निगरान उन्हें कुछ कारगर सलाह भी देते हैं कि वे अपनी ज़िम्मेदारियाँ और अच्छी तरह कैसे निभा सकते हैं। इसके अलावा, वे पायनियरों को अपनी सेवा में कामयाबी और खुशी पाने में मदद देते हैं। उन्हें मंडली में आनेवाले नए लोगों से मिलना और उनसे यह सुनना अच्छा लगता है कि वे सच्चाई में कितनी तरक्की कर रहे हैं। हर निगरान हमारा ‘सहकर्मी है जो हमारे भले के लिए’ खुशी-खुशी अपने आप को दे देता है। (2 कुरिंथियों 8:23) हमें उनके विश्वास और परमेश्वर के लिए उनकी भक्ति की मिसाल पर चलना चाहिए।—इब्रानियों 13:7.
-
सर्किट निगरान किस मकसद से मंडलियों का दौरा करते हैं?
-
उनके दौरे से आप कैसे फायदा पा सकते हैं?