इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

गलत काम

गलत काम

मसीहियों को किन गलत कामों से दूर रहना चाहिए?

कुड़कुड़ाना, शिकायत करना

1कुर 10:10; फिल 2:14; यहू 16

ये भी देखें: गि 11:1

  • इससे जुड़े किस्से:

    • गि 14:1-11, 26-30​—इसराएली मूसा और हारून के खिलाफ कुड़कुड़ा रहे थे, पर यह ऐसा था मानो वे यहोवा के खिलाफ कुड़कुड़ा रहे थे

    • यूह 6:41-69​—यहूदियों ने यीशु के खिलाफ बोला और उसके कुछ चेले उसे छोड़कर चले गए

खून का गलत इस्तेमाल

उत 9:4; व्य 12:16, 23; प्रेष 15:28, 29

ये भी देखें: लैव 3:17; 7:26

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1शम 14:32-34​—इसराएलियों ने खून के साथ ही गोश्‍त खाकर यहोवा के खिलाफ पाप किया

गंदी तसवीरें और वीडियो

गंदी बातें, अश्‍लील मज़ाक

इफ 5:4; कुल 3:8

ये भी देखें: इफ 4:29, 31

गाली-गलौज करना, अपमान करनेवाली बातें बोलना

मत 5:22; 1कुर 6:9, 10; इफ 4:31

ये भी देखें: निर्ग 22:28; सभ 10:20; यहू 8

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 2शम 16:5-8; 1रा 2:8, 9, 44, 46​—शिमी ने यहोवा के अभिषिक्‍त राजा को बुरा-भला कहा और उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ा

चोरी

ये देखें: “चोरी

झगड़ा, बहस

ये देखें: “झगड़ा, बहस

झूठ बोलकर धोखा देना

ये देखें: “झूठ

झूठ बोलकर बदनाम करना

ये देखें: “झूठ

डरा-धमकाकर या ज़बरदस्ती पैसे ऐंठना

भज 62:10; 1कुर 5:10, 11; 6:9, 10

ये भी देखें: नीत 1:19; 15:27

  • इससे जुड़े किस्से:

    • यिर्म 22:11-17​—यहोवा ने राजा शल्लूम (यहोआहाज) को ठुकरा दिया क्योंकि वह लोगों को उनकी मज़दूरी नहीं देता था और उसने बड़े-बड़े पाप किए थे

    • लूक 19:2, 8​—कर वसूलनेवालों का प्रधान, जक्कई लोगों के पैसे लूटता था। पर उसने पश्‍चाताप किया और वादा किया कि वह लोगों के पैसे लौटा देगा

    • प्रेष 24:26, 27​—राज्यपाल फेलिक्स को लगा कि पौलुस उसे रिश्‍वत देगा, पर पौलुस ने ऐसा नहीं किया

डराना-धमकाना

इफ 6:9; 1पत 2:23

ये भी देखें: भज 10:4, 7; 73:3, 8

  • इससे जुड़े किस्से:

    • प्रेष 4:15-21​—महासभा ने यीशु के चेलों को धमकी दी कि वे प्रचार करना बंद कर दें

दूसरों के बारे में गपशप करना, उनके मामलों में दखल देना

निर्लज्ज काम, अशुद्धता, नाजायज़ यौन-संबंध, व्यभिचार

ये देखें: “नाजायज़ यौन-संबंध

पियक्कड़पन, ज़्यादा शराब पीना

नीत 20:1; 23:20, 29-35; 1कुर 5:11; 6:9, 10

ये भी देखें: इफ 5:18; 1ती 3:8; तीत 2:3; 1पत 4:3

ये भी देखें: “शराब पीना

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 9:20-25​—जब शराब के नशे में नूह को कुछ होश नहीं रहा, तो उसका बेटा हाम और उसका पोता कनान बड़ा पाप कर बैठे

    • दान 5:1-6, 30​—नशे में धुत्त होकर राजा बेलशस्सर ने यहोवा का अपमान किया। इस वजह से वह अपनी जान से हाथ धो बैठा और अपना राज गवाँ दिया

फूट डालना, गुट बनाना

बढ़ा-चढ़ाकर तारीफ करना, चापलूसी करना

अय 32:21, 22; भज 5:9; 12:2, 3; नीत 26:24-28; 29:5

ये भी देखें: नीत 28:23; 1थि 2:3-6

  • इससे जुड़े किस्से:

    • लूक 18:18, 19​—यीशु ने ‘अच्छा गुरु’ कहलाए जाने से मना कर दिया

    • प्रेष 12:21-23​—जब लोगों ने राजा हेरोदेस अग्रिप्पा की खूब तारीफ करते हुए उसे “देवता” कहा, तो राजा ने उन्हें रोका नहीं। इसलिए यहोवा ने उसे मार डाला

बेकाबू होकर पार्टी करना

रोम 13:13; गल 5:19, 21; 1पत 4:3

ये भी देखें: नीत 20:1; 1कुर 10:31

  • इससे जुड़े किस्से:

    • दान 5:1-4, 30​—राजा बेलशस्सर ने “एक बड़ी और आलीशान दावत” रखी और उसमें खूब शराब पी। फिर नशे में धुत्त होकर उसने यहोवा का अपमान किया, इसलिए उसकी मौत हो गयी

मज़ाक उड़ाना

नीत 19:29; 24:9

ये भी देखें: नीत 17:5; 22:10; 2पत 3:3, 4

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 2इत 36:15-21​—जब लोगों ने यहोवा के दूतों का मज़ाक उड़ाया और भविष्यवक्‍ताओं की खिल्ली उड़ायी, तो यहोवा ने उन्हें कड़ी सज़ा दी

    • अय 12:4; 17:2; 21:3; 34:7​—जब अय्यूब के विश्‍वास की परख हो रही थी, तो उसका मज़ाक बनाया गया

मूर्तिपूजा

ये देखें: “मूर्तिपूजा

रिश्‍वत लेना या देना

निर्ग 23:8; भज 26:9, 10; नीत 17:23

ये भी देखें: व्य 10:17; 16:19; भज 15:1, 5

  • इससे जुड़े किस्से:

    • 1शम 8:1-5​—शमूएल के बेटे अपने पिता के जैसे नहीं थे। वे लोगों से घूस लेते थे और अन्याय करते थे

    • नहे 6:10-13​—दुश्‍मनों ने एक झूठे भविष्यवक्‍ता शमायाह को पैसा खिलाया ताकि वह राज्यपाल नहेमायाह को डराए और यहोवा का काम धीमा पड़ जाए

शेखी मारना

ये देखें: “शेखी मारना

हत्या, खून करना

निर्ग 20:13; मत 15:19; 1पत 4:15

ये भी देखें: मत 5:21, 22; मर 7:21

  • इससे जुड़े किस्से:

    • उत 4:4-16​—यहोवा ने कैन को प्यार से समझाया, फिर भी उसने अपने भाई हाबिल का खून कर दिया

    • 1रा 21:1-26; 2रा 9:26​—दुष्ट राजा अहाब और रानी ईज़ेबेल ने लालच की वजह से नाबोत और उसके बेटों को मरवा डाला

हद-से-ज़्यादा खाना, पेटू होना

नीत 23:20, 21; 28:7

ये भी देखें: लूक 21:34, 35

हिंसा, लड़ाई, मार-पीट

भज 11:5; नीत 3:31; 29:22

ये भी देखें: 1ती 3:2, 3; तीत 1:7

  • इससे जुड़े किस्से:

    • निर्ग 21:22-27​—मूसा के कानून में बताया था कि अगर कोई लड़ते-लड़ते किसी को चोट पहुँचा देता या उस वजह से किसी की मौत हो जाती, तो उसे सज़ा मिलती

होड़ लगाना

सभ 4:4; गल 5:26

  • इससे जुड़े किस्से:

    • मर 9:33-37; 10:35-45​—यीशु ने कई बार अपने चेलों को सुधारा क्योंकि वे झगड़ते रहते थे कि कौन बड़ा है

    • 3यूह 9, 10​—दियुत्रिफेस “मंडली में सबसे बड़ा” बनना चाहता था