जॉर्जिया
कुर्दी लोगों ने सच्चाई स्वीकार की
गुलीज़ार कहती है, “मैं अकसर प्रार्थना में यहोवा को बताती हूँ कि मैं उसकी कितनी शुक्रगुज़ार हूँ कि मैं अपनी मातृ-भाषा में उसके बारे में सुन पा रही हूँ।”
गुलीज़ार आठ साल से एक बपतिस्मा-रहित प्रचारक थी, मगर जब वह अपनी मातृ-भाषा कुर्दी में होनेवाली सभाओं में जाने लगी तब उसने तरक्की की और बपतिस्मा लिया। जॉर्जिया में उसके जैसे कई कुर्दी लोगों ने हाल के कुछ सालों में सच्चाई स्वीकार की है। मगर कुर्दी लोग हैं कौन?
कुर्दी लोग सदियों से मध्य-पूर्वी देशों में रह रहे हैं। कुछ विद्वानों का 2 राजा 18:11; प्रेषि. 2:9) उनकी भाषा, ईरानी भाषा समूह में आती है।
मानना है कि वे पुराने ज़माने के मादी लोगों के वंशज हैं जिनके बारे में बाइबल में बताया गया है। (आज लाखों कुर्दी लोग अलग-अलग देशों में रहते हैं, जैसे आर्मीनिया, इराक, ईरान, तुर्की और सीरिया में। जॉर्जिया में करीब 20,000 कुर्दी लोग हैं। आम तौर पर कुर्दी लोग परमेश्वर का डर मानते हैं और धार्मिक बातों का बहुत आदर करते हैं।
जॉर्जिया में 500 कुर्दी प्रचारक हैं और कुर्दी भाषा बोलनेवाली तीन मंडलियाँ हैं। सन् 2014 में तिब्लिसी में पहली बार कुर्दी भाषा में क्षेत्रीय अधिवेशन हुआ जिससे सब लोग बहुत खुश हुए। इस अधिवेशन के लिए आर्मीनिया, जर्मनी, तुर्की और यूक्रेन से भाई-बहन आए थे।