पवित्र शास्त्र से जुड़े सवालों के जवाब
क्या परमेश्वर हमारे पापों को माफ करेगा?
बाइबल के मुताबिक पाप सभी इंसानों को आदम से विरासत में मिला है। इसलिए हम सब कभी-न-कभी गलत काम कर बैठते हैं और बाद में हमें अपने किए पर पछतावा होता है। लेकिन परमेश्वर ने अपने बेटे यीशु मसीह को भेजा ताकि वह हमारे लिए अपनी जान दे। यीशु के फिरौती बलिदान से ही हमें अपने पापों की माफी मिल सकती है। यह इंतज़ाम परमेश्वर की तरफ से एक वरदान है।—रोमियों 3:23, 24 पढ़िए।
कुछ लोगों ने बहुत बड़े-बड़े पाप किए हैं और उन्हें लगता है कि परमेश्वर उन्हें माफ नहीं करेगा। लेकिन बाइबल में लिखा है, “उसके बेटे यीशु का खून हमारे सभी पापों को धोकर हमें शुद्ध करता है।” (1 यूहन्ना 1:7) अगर हमें अपने किए पर अफसोस है और हम सच्चे दिल से पश्चाताप करें, तो यहोवा हमारे बड़े-से-बड़े पाप को भी माफ कर देगा।—यशायाह 1:18 पढ़िए।
माफी पाने के लिए हमें क्या करना होगा?
अगर हम चाहते हैं कि यहोवा हमें माफ करें, तो हमें उसके बारे में सीखना होगा और जानना होगा कि वह हमसे क्या चाहता है। (यूहन्ना 17:3) यहोवा उन लोगों को माफ करने के लिए तैयार रहता है जो पश्चाताप करते हैं और बुरे काम करना छोड़ देते हैं।—प्रेषितों 3:19 पढ़िए।
देखा जाए तो यहोवा को खुश करना और उससे माफी पाना मुमकिन है। वह हमारी कमज़ोरियाँ जानता है। वह दयालु और प्यार करनेवाला परमेश्वर है। क्या आप ऐसे परमेश्वर के बारे में और जानना चाहेंगे?—भजन 103:13, 14 पढ़िए।