प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण फरवरी 2020

इस अंक में 6 अप्रैल से 3 मई, 2020 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

हमारा पिता यहोवा हमसे बहुत प्यार करता है

हम पूरा यकीन रख सकते हैं कि हमारा पिता यहोवा हमसे प्यार करता है, हमारा खयाल रखता है और वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा।

हम अपने पिता यहोवा से बहुत प्यार करते हैं

जानिए कि हम किन तरीकों से दिखा सकते हैं कि हम अपने पिता यहोवा से प्यार करते हैं, जो हमारा खयाल रखता है।

जलन पर काबू पाइए, शांति बनाए रखिए

कभी-कभी हमारे अंदर जलन पैदा हो सकती है। जानिए कि इस बुरे गुण को मन से निकाल फेंकने और सबके साथ शांति कायम करने के लिए हम क्या-क्या कर सकते हैं।

यहोवा आपको सुकून दे

हन्‍ना, प्रेषित पौलुस और राजा दाविद ने चिंताओं का सामना किया था। यहोवा ने उनमें से हर किसी को दिलासा दिया था। इससे हम यहोवा के बारे में क्या सीखते हैं?

जीवन कहानी

दूसरों की अच्छी मिसाल से सीखकर मैंने कई आशीषें पायीं

भाई लेऔन्स क्रेपो बताते हैं कि दूसरों की अच्छी मिसाल से सीखकर उन्होंने कैसे अपने डर पर काबू पाया और करीब 58 सालों से पूरे समय की सेवा में कैसी आशीषें पायीं।

क्या आप जानते हैं?

पुरातत्व की खोज से कैसे साबित हुआ है कि बैबिलोन में बेलशस्सर नाम का आदमी हुआ करता था और वह एक राजा था?