प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण अप्रैल 2013
उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—मेक्सिको में
जानिए कि कैसे कई नौजवान चुनौतियों का सामना कर पाए ताकि वे प्रचार सेवा में ज़्यादा-से-ज़्यादा समय बिता सकें।
बाइबल पढ़ाई से पूरा-पूरा फायदा उठाइए
हमें बाइबल से तभी फायदा होगा जब हम उसका अध्ययन करेंगे और उसकी शिक्षाओं को लागू करेंगे। जानिए कि कैसे आप बाइबल पढ़ाई से और भी फायदा पा सकते हैं।
परमेश्वर के वचन से अपनी और दूसरों की मदद कीजिए
क्या आप बाइबल को अनमोल समझते हैं? 2 तीमुथियुस 3:16 का अध्ययन करके आप यहोवा से मिले इस तोहफे पर अपना विश्वास बढ़ा सकते हैं।
जीवन कहानी
आर्कटिक वृत्त के पास पूरे समय की सेवा में बिताए पचास साल
आइली और आनिकी माटीला की जीवन कहानी पढ़िए, जिन्होंने उत्तरी फिनलैंड में खास पायनियर सेवा करते समय यहोवा पर भरोसा करना सीखा।
‘पहचानो कि ज़्यादा अहमियत रखनेवाली बातें क्या हैं’
हमें यह सम्मान मिला है कि हम स्वर्ग और धरती पर फैले परमेश्वर के संगठन का हिस्सा हैं। हम कैसे दिखा सकते हैं कि इस संगठन में आज जो-जो काम हो रहा है, हम उसका साथ दे रहे हैं?
“हिम्मत न हारें”
क्या बात हमें यहोवा के संगठन के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलने में और उसकी सेवा में अपना जोश बरकरार रखने में मदद करेगी?
क्या आप जानते थे?
यीशु ने कहा था यहोवा का मंदिर पूरी तरह नाश हो जाएगा। क्या ईसवी सन् 70 के बाद यरूशलेम का मंदिर फिर कभी बनाया गया?