नौजवानों के सवाल
क्या आपको घर से पढ़ाई करना मुश्किल लगता है?
आज बहुत-से बच्चे अलग तरीके से पढ़ाई कर रहे हैं। कैसे? वे अपने स्कूल की पढ़ाई घर से ही कर रहे हैं। अगर आप नीचे दिए सुझाव a अपनाएँगे, तो आप घर से ही अच्छी तरह पढ़ पाएँगे।
घर से अच्छी तरह पढ़ाई करने के 5 सुझाव
एक शेड्यूल बनाइए। पहले से तय कीजिए कि आप कौन-सा काम कब करेंगे, ठीक जैसे आप स्कूल जाते वक्त करते थे। सभी काम समय पर पूरा करने की कोशिश कीजिए। जैसे स्कूल का होमवर्क, घर के काम, और दूसरे ज़रूरी काम। आप ज़रूरत के मुताबिक अपने शेड्यूल में फेरबदल भी कर सकते हैं।
बाइबल सिद्धांत: ‘मगर सब बातें कायदे से और सही क्रम में हों।’—1 कुरिंथियों 14:40, फुटनोट.
“अपना दिन वैसे ही बिताइए जैसे आप स्कूल में बिताते थे। और सारा काम तय समय पर कीजिए, जैसे आप स्कूल जाते वक्त करते थे।”—कैटी।
ज़रा सोचिए: अगर हमारा शेड्यूल कहीं सामने चिपका हुआ हो, तो हम उसे आसानी से देख पाएँगे और अपने काम समय पर कर पाएँगे।
समय पर हर काम कीजिए। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप समझने लगते हैं कि आपको अपनी ज़िम्मेदारी खुद उठानी है। और कुछ काम आपको ही पूरे करने हैं, फिर चाहे आपका मन करे या न करे। तो ध्यान रखिए, आज का काम कल पर मत छोड़िए।
बाइबल सिद्धांत: “मेहनती बनो, आलसी मत हो।”—रोमियों 12:11.
“अपना काम समय पर पूरा करना मुश्किल होता है। वह इसलिए क्योंकि हम बहाने बनाकर कह देते हैं, “मैं अपनी पढ़ाई बाद में कर लूँगा।” मगर ऐसा होता नहीं। फिर आखिर में ढेर सारा काम एक-साथ सिर पर आ जाता है।”—ऐलेक्सैन्ड्रा।
ज़रा सोचिए: अगर आप हर रोज़ स्कूल का होमवर्क टाइम पर और एक ही जगह बैठकर करें, तो इससे आप अपना काम समय पर पूरा कर पाएँगे।
पढ़ने के लिए जगह चुनिए। जब आप पढ़ाई करने बैठते हैं, तो सारी चीज़ें साथ लेकर बैठिए। पढ़ने के लिए एक एसी जगह चुनिए, जो शांत हो। मगर ध्यान रखिए कि कहीं आपकी आँख न लग जाए! हो सकता है कि आपके पास पढ़ने के लिए अपना कमरा न हो। ऐसे में आप किचन या बेडरूम में भी पढ़ाई कर सकते हैं।
बाइबल सिद्धांत: “मेहनती की योजनाएँ ज़रूर सफल होंगी।”—नीतिवचन 21:5.
“मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए ज़रूरी है कि आपका ध्यान न भटके। इसलिए अपने फोन को साइलेंट मोड पर कर दीजिए। खेलकूद की सारी चीज़ें अलग रखिए। फिर आप अच्छे से पढ़ाई कर पाएँगे।”—एलीज़ाबेत।
ज़रा सोचिए: मन लगाकर पढ़ने के लिए आप अपनी पढ़ाई की जगह पर क्या-क्या फेरबदल कर सकते हैं?
एक वक्त पर एक ही काम कीजिए। ढेर सारे काम एक समय पर करने की कोशिश मत कीजिए, नहीं तो आपसे गलती हो सकती है और आपको अपना काम पूरा करने में ज्यादा वक्त लग सकता है।
बाइबल सिद्धांत: “अपने वक्त का सही इस्तेमाल करो।”—इफिसियों 5:16.
“पढ़ाई के वक्त जब मैं अपना फोन साथ रखती थी, तो पढ़ने में मेरा ध्यान नहीं लगता था। मेरा ज़्यादातर वक्त बेकार की चीज़ों में बरबाद हो जाता था।”—औलिवीया।
ज़रा सोचिए: क्या आप धीरे-धीरे पढ़ाई करने का वक्त बढ़ा सकते हैं? इससे आप अपना काम और अच्छी तरह कर पाएँगे।
ब्रेक लीजिए। पढ़ाई करते वक्त छोटे-छोटे ब्रेक लीजिए। जैसे बीच-बीच में टहलने जाइए, सायकल चलाइए या फिर कसरत कीजिए। इससे दोबारा पढ़ाई करने में आपको ताज़गी महसूस होगी। स्कूल पावर नाम की एक अँग्रेज़ी किताब में लिखा है कि अगर आप समय पर होमवर्क खत्म कर लें, तो आप अपना खाली वक्त और भी अच्छे से इस्तेमाल कर पाएँगे। इसलिए सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी कीजिए।
बाइबल सिद्धांत: “थोड़ा-सा आराम करना, बहुत ज़्यादा काम करने और हवा के पीछे भागने से कहीं अच्छा है।”—सभोपदेशक 4:6.
“स्कूल में पढ़ाई के अलावा आप बहुत कुछ सीखते हैं। जैसे संगीत या कोई दूसरी कला। लेकिन अब जब मैं स्कूल नहीं जा पा रही, तो मुझे इन क्लासों की कमी महसूस हो रही है। इसलिए हमें पढ़ाई के साथ-साथ घर पर ही कोई हुनर सीखना चाहिए।” —टेलर।
ज़रा सोचिए: आप पढ़ाई के बीच में ऐसा क्या कर सकते हैं, जिससे आप तरो-ताज़ा हो जाएँ और पढ़ने में आपका मन भी लगा रहे?
a घर पर रहकर कई तरीकों से पढ़ाई की जा सकती है। इस लेख में कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो हर तरह की पढ़ाई पर लागू किए जा सकते है। जैसे, ऑनलाइन पढ़ाई या डिस्टेंस एजुकेशन (इसका मतलब है कि विद्यार्थी को स्कूल या कॉलेज जाने की ज़रूरत नहीं हैं। वह घर से ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है)। अपने हालात के मुताबिक इस लेख में दिए सुझाव अपनाइए।