नौजवानों के सवाल
मैं राज-घर में सभाओं के लिए क्यों जाऊँ?
यहोवा के साक्षी हफ्ते में दो बार सभाओं में जाते हैं। ये सभाएँ जहाँ चलायी जाती हैं, उसे राज-घर कहा जाता है। सभाओं में क्या होता है? वहाँ जाने से आपको क्या फायदा होगा?
सभाओं में क्या होता है?
राज-घरों में जो सभाएँ चलायी जाती हैं, उनमें बाइबल से कुछ ऐसे विषयों के बारे में सिखाया जाता है:
परमेश्वर के बारे में सच्चाई क्या है?
आज दुनिया में इतनी बुराई क्यों है?
हम और अच्छे इंसान कैसे बन सकते हैं?
हम अच्छे दोस्त कैसे बना सकते हैं?
क्या आप जानते हैं? यहोवा के साक्षी जहाँ सभाओं के लिए जाते हैं, उसे राज-घर इसलिए कहा जाता है क्योंकि वहाँ पर ज़्यादातर परमेश्वर के राज के बारे में बताया जाता है।—मत्ती 6:9, 10; 24:14; लूका 4:43.
सभाओं में क्यों जाएँ?
वहाँ जो सिखाया जाता है, उससे आपको फायदा होगा। यहोवा के साक्षियों की सभाओं में जो सिखाया जाता है, उससे आपको सही फैसले लेने की “बुद्धि” मिलेगी। (नीतिवचन 4:5) वहाँ पर आपको ज़िंदगी से जुड़े ज़रूरी सवालों के जवाब भी मिलेंगे, जैसे:
हफ्ते के आखिर में जो सभा होती है, उसमें कुछ ऐसे विषयों पर भाषण दिए जाते हैं:
बाइबल की सलाह क्यों मानें?
मुसीबत की घड़ी में कौन हमारी मदद कर सकता है?
परमेश्वर के राज से आज हमें क्या फायदा हो रहा है?
“मेरे क्लास का लड़का हमारी सभा में आया था। वह मेरे परिवार के साथ बैठा और सभा के दौरान जो चर्चा की जा रही थी, वह हमने उसे अपनी किताबों से दिखाया। जब उसने देखा कि सभा के दौरान लोग कैसे जवाब दे रहे हैं, तो उसे बड़ा अच्छा लगा। उसने कहा कि मेरे चर्च में ऐसी किताबें वगैरह नहीं होतीं।”—ब्रेंड़ा
क्या आप जानते हैं? हमारी सभाओं में आने के लिए किसी से पैसा नहीं लिया जाता, न ही उनसे चंदा माँगा जाता है।
दूसरों से मिलकर आपका हौसला बढ़ेगा। बाइबल में लिखा है कि सभी मसीहियों को सभाओं में इकट्ठा होना चाहिए ताकि वे ‘एक-दूसरे की हिम्मत बँधा’ सकें। (इब्रानियों 10:24, 25) हालाँकि दुनिया में ज़्यादातर लोग स्वार्थी हैं, लेकिन सभाओं में आपको ऐसे लोग मिलेंगे जो खुद से ज़्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं और परमेश्वर से प्यार करते हैं। ऐसे लोगों से मिलकर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
“दिन-भर के कामों के बाद मैं बहुत थक जाती हूँ। फिर भी जब मैं सभाओं में जाती हूँ और लोगों से मिलती हूँ, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। मेरी थकावट दूर हो जाती है और मैं खुशी-खुशी घर लौटती हूँ।”—एलीज़ा
क्या आप जानते हैं? दुनिया-भर में 1,20,000 से भी ज़्यादा यहोवा के साक्षियों की मंडलियाँ हैं। और ये मंडलियाँ 60,000 से भी ज़्यादा जगहों पर अपनी सभाएँ चलाती हैं। सभाओं में हाज़िर होनेवालों की गिनती तेज़ी से बढ़ती जा रही है, इसलिए हर साल करीब 1,500 नए राज-घर बनाए जाते हैं। a
a सभाओं का पता जानने के लिए, वेबसाइट पर “यहोवा के साक्षियों की सभाएँ” पेज पर जाएँ और “सबसे पास की जगह ढूँढ़ें” पर क्लिक करें।