क्या परमेश्वर का कोई नाम है?
शास्त्र से जवाब
सभी इंसानों का अपना एक नाम होता है। तो क्या यह भी सोचनेवाली बात नहीं कि परमेश्वर का भी एक नाम होगा? इंसानों के बीच दोस्ती में हर किसी का नाम होना और उस नाम को लेना ज़रूरी होता है। तो क्या यह बात परमेश्वर के साथ हमारी दोस्ती के बारे में सच नहीं है?
परमेश्वर ने कहा, “मैं यहोवा हूँ, मेरा नाम यही है।” (यशायाह 42:8) परमेश्वर की बहुत-सी उपाधियाँ भी हैं, जैसे, “सर्वशक्तिमान ईश्वर,” ‘सारे जहान का महाराजा और मालिक’ और “सिरजनहार।” लेकिन फिर भी वह अपने उपासकों से कहता है कि वे उसे उसके नाम से पुकारें और इस तरह वह अपने उपासकों को आदर देता है।—उत्पत्ति 17:1; प्रेषितों 4:24; 1 पतरस 4:19.
बाइबल के बहुत-से अनुवादों में परमेश्वर का नाम निर्गमन 6:3 में आया है। वहाँ लिखा है, “मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर के नाम से अब्राहम, इसहाक, और याक़ूब को दर्शन देता था, परन्तु यहोवा के नाम से मैं उन पर प्रगट न हुआ।”
हिन्दी में परमेश्वर का नाम यहोवा है और यह नाम सदियों से लिया जा रहा है। लेकिन बहुत-से विद्वान इसे “याहवे” करके इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यहोवा नाम पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा जाना-माना नाम है। बाइबल का पहला भाग अँग्रेज़ी में नहीं बल्कि इब्रानी में लिखा गया था। इब्रानी भाषा को दाएँ से बाएँ पढ़ा जाता है। परमेश्वर का नाम इब्रानी भाषा में इन अक्षरों से लिखा गया था, יהוה (य-ह-व-ह)। इन चार अक्षरों को अँग्रेज़ी में टेट्राग्रामटन कहा जाता है।